Poco F6 का जाने क्या है धमाकेदार फीचर्स बस इतनी कीमत में Snapdragon 8 Gen 3s

Poco इंडिया में अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है जिसका फीचर्स काफी अच्छा है और यह अपना पावरफुल गेमिंग स्माटफोन लगातार इंडिया में लॉन्च करता रहता है इस समय POCO F6 जो की इंडिया में लॉन्च किया है काफी अच्छी फीचर्स के साथ लांच किया है तो देख लेते हैं क्या है इस फोन का फीचर्स जो कि हर आदमी को एक बार देखने के लिए इस फोन को मजबूर कर दिया है।

Poco F6

Poco F6 में धमाकेदार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 देखने को मिल जाता है साथ ही इसमें 8GB RAM देखने को मिलता है Poco F6 में 120HZ का display देखने को मिलता है इस फोन में 5000 माह की बैटरी के साथ 90 वाट का फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलता है आगे देख लेते हैं क्या है फोन का स्पेसिफिकेशन जो कि Poco f6 को खास बनाता है।

Poco F6 Display Features

Poco F6 में शानदार डिस्प्ले देखने को मिल जाती है 6.67 inches का AMOLED display देखने को मिलता है इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट के साथ 2400 nits (peak) Brightness देखने को मिलता है जैसे कि इस फोन का डिस्प्ले शानदार देखने को मिल जाती है इसको आप धूप में भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

Poco F6 Performance

Poco F6 Android 14 के साथ में देखने को मिलता है साथ ही इसमें Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता हैं जिससे आप काफी अच्छा गेमिंग कर सकते है बिना किसी प्रोब्लम के इसमें परफॉर्मेंस भी अच्छा देखने को मिलता है। इसमें GPU की बात करे तो Adreno 735 देखने को मिलता है।

Poco F6 Camera Features

Poco F6 में शानदार कैमरा देखने को मिलता है इसमें दो रियल कैमरा देखने को मिलता हैं 50MP+8MP का इसके बैक कैमरा में OIS का भी फिचर्स देखने को मिलता है जिससे काफी अच्छा वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इस फोन से 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Poco F6 Camera

इस फोन में सेल्फी कैमरा भी अच्छा देखने को मिलता है 20 MP का जिससे काफी अच्छा सेल्फी ले सकते है इसके फ्रंट कैमरा से 1080p@30/60fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Poco F6 Battery and Charging

Poco F6 में 5000 Mah का बैटरी देखने को मिलता है जिससे आप 90W के चार्जर से आसानी से चार्ज कर सकते है इस फोन को इस चार्जर से चार्ज होने में 0 to 100% होने में 35 मिनट का टाइम लगता है।

Poco F6 Extra Features

इस फोन में Under Display Fingerprint sensor देखने को मिलता है इसमें NFC का भी सपोर्ट देखने को मिलता है इस फोन का Weight 179g देखने को मिलता है साथ ही इसमें IP64, dust and water resistant भी देखने को मिलता हैं।

GeneralDisplay
Android v146.67 inch, AMOLED Screen
Thickness: 7.8 mm1220 x 2712 pixels
Slim446 ppi
179 gDolby Vision
LightContrast: 5,000,000:1
In Display Fingerprint Sensor1920Hz PWM Dimming
2400 Nits Peak Brightness
2160Hz Instantaneous Touch Sampling Rate
100% DCI-P3
Corning Gorilla Glass Victus
120 Hz Refresh Rate
480 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
CameraTechnical
50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OISQualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset
4K @ 60 fps UHD Video Recording3 GHz, Octa Core Processor
20 MP Front CameraFast
Sony IMX8828 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
ConnectivityBattery
4G, 5G, VoLTE5000 mAh Battery
Bluetooth v5.4, WiFi, NFCAverage
USB-C v2.090W Turbocharger
IR BlasterReverse Charging
Extra
No FM Radio
No 3.5mm Headphone Jack

Read More

Top 5 TWS Earbuds Under 1500 | Amazing Sound Experience in Hindi

Leave a Comment